Army Ordnance Corps (AOC) Recruitment 2024: सेना आयुध कोर में निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए भी आवेदन का मौका, यहां से करे आवेदन

Army Ordnance Corps (AOC) Recruitment 2024 के 723 पदो पर भर्ती का चयन कराने का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती का नोटिफिकेशन aocrecuritment.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है। इस फार्म का आवेदन आनलाइन किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है…….

हरियाणा के सिरसा कोर्ट में निकली नई भर्ती

जल्द करे आवेदन।  

Army Ordnance Corps (AOC) Recruitment 2024 Overview 

Recruitment Organization Army Ordnance Corps 
Name of the PostVarious Post 
Advertisement 02 December 2024
Total Post 723
Job Location All India 
Mode of Application Online Form 

Army Ordnance Corps (AOC)  Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियां 

  • AOC पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आनलाइन करना होगा। नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
  • आवेदन 2 दिसम्बर 2024 से शुरू है।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2024 है।

Army Ordnance Corps (AOC) Recruitment 2024 आयु सीमा

  • AOC पदों में आयु की गणना फॉर्म को आधार मानकर की जाएगी।
  • AOC पदों में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष की गई है।
  • AOC पदों में आवेदन के लिए अधिकतम आयु 25-27 वर्ष रखी गई है।
  • आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

Army Ordnance Corps (AOC) Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

  • AOC पदों में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आवेदन करने वालों की फीस 0 रूपये लगेगी।
  • AOC पदों में एससी, एसटी,PWD आवेदन करने वालों की फीस 0 रुपये लगेगी।

Army Ordnance Corps (AOC) Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता

POST NAME QUALIFICATION TOTAL POST 
Tradesman Mate (TMM)10th Pass 389
Fireman (FM)10th Pass 247
Material Assistant (MA)Graduate/Diploma in any Stream 19
Junior Office Assistant (JOA)12th pass + Typing 27
Civil Motor Driver (OG)10th Pass + HMV DL + 2Yrs. Exp.04
Tele Operator Grade-ll12th pass + PBX Board Proficient 14
Carpenter & Joiner 10th Pass + ITI in Related Trade07
Painter & Decorator10th Pass + ITI in Related Trade 05
Multi-Tasking Staff (MTS)10th Pass 11

Army Ordnance Corps (AOC) Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

AOC पदों के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • Physical Efficiency & Measurement Test (PE&MT)
  • Written Exam 
  • Document Verification 
  • Medical Examination 

Army Ordnance Corps (AOC) Recruitment 2024 आवेदन कैसे करे  

AOC पदों का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले aocrecuritment.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। 
  • वहां पर नोटिफिकेशन दिया है उसे अच्छी तरह  पढ़ें। इसके बाद फॉर्म को भरें। 
  • मांगी गई जानकारी और दस्तावेज को फोटो, सिग्नेचर सहित सबमिट करना है।
  • भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।

Important Link

Apply Online Click Here 
Official NotificationClick Here 
Download Syllabus Click Here 

Leave a Comment