NaBFID Officer Recruitment 2024: NabFID में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, करे जल्दी आवेदन

NaBFID Officer Recruitment 2024 NaBFID में आफिसर पदों पर चयन कराने का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती का नोटिफिकेशन nabfid.org की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है। इस फार्म का आवेदन आनलाइन किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई हैं 

NaBFID Officer Recruitment 2024 Overview 

Recruitment Organization National Bank for Financial and Development  
Name of the PostAnalyst and Senior analyst 
Advertisement 07 December 2024
Total Post 09
Mode of Application Online 

NaBFID Officer Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियां 

  • NaBFID में आफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आनलाइन करना होगा। नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
  • आवेदन 07 December 2024 से शुरू है।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 December 2024 है।

NaBFID Officer Recruitment 2024 आयु सीमा

  •  NaBFID में आफिसर पदों में आयु की गणना फॉर्म को आधार मानकर की जाएगी।
  •  NaBFID में आफिसर पदों में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष की गई है।
  •  Nabfid में आफिसर पदों में आवेदन के लिए अधिकतम आयु 32 – 40 वर्ष रखी गई है।
  • आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

NaBFID Officer Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

Categories Application Fees 
General/OBC/EWS Rs. 800/-
Women/SC/ST/PWD Rs. 100/-

NaBFID Officer Recruitment 2024 योग्यता

POST NAME QUALIFICATION TOTAL POST 
Senior Analyst Grade Graduate Postgraduate in Finance/Banking/CA/CFA/ICWA with 4 years of experience Pass06
Analyst GradePostgraduate in Finance/Banking/CA/CFA/ICWA with 1 years of experience Preferred 03

NaBFID Officer Recruitment 2024 आवेदन कैसे करे  

 NaBFID में आफिसर पदों का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले nabfid.org अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। 
  • वहां पर नोटिफिकेशन दिया है उसे अच्छी तरह  पढ़ें। इसके बाद फॉर्म को भरें। 
  • मांगी गई जानकारी और दस्तावेज को फोटो, सिग्नेचर सहित सबमिट करना है।
  • भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।

Important Link

Online Form Click Here 
Official NotificationClick Here 
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here 
Join Telegram Group Click Here 

Leave a Comment