UPSC National Defence Academy (NDA) Recruitment 2025: UPSC राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में 406 पदों पर शानदार भर्ती, करे जल्दी आवेदन

UPSC National Defence Academy (NDA) Recruitment 2025 UPSC राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में 406 पदों पर चयन कराने का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है। इस फार्म का आवेदन आनलाइन किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई हैं 

UPSC संयुक्त रक्षा सेवाएँ (CDS) में 457 पदों पर शानदार भर्ती, करे जल्दी आवेदन

UPSC National Defence Academy (NDA) Recruitment 2025 Overview 

Recruitment Organization Union Public Service Commission (UPSC) 
Name of the PostNDA & NA
Advertisement 11 December 2024
Total Post 406
Mode of Application Online 

UPSC National Defence Academy (NDA) Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथियां 

  • UPSC राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आनलाइन करना होगा। नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
  • आवेदन 11 December 2025 से शुरू है।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 December 2025 है।

UPSC National Defence Academy (NDA) Recruitment 2025 आयु सीमा

  • UPSC राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) पदों में आयु की गणना आवेदन को आधार मानकर की जाएगी।
  • आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष की गई है।
  • आवेदन के लिए अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है।
  • आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

UPSC National Defence Academy (NDA) Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

Categories Application Fees 
General/OBCRs. 100/-
SC/STRs. 0/-
Payment Mode Online 

UPSC National Defence Academy (NDA) Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

  • Writing Exam 
  • Document Verification
  • Final Merit List 
  • Physical Examination 
  • Medical Examination 

UPSC National Defence Academy (NDA) Recruitment 2025 योग्यता

POST NAME QUALIFICATION TOTAL POST 
National Defence Academy NDA(Mala / Female)12th Intermediate exam in any Recognised Board 370
Naval Academy NA Only for Male 12th Exam Pass / Appearing in any Recognized Board with Physics & Mathematics as a subject 36

UPSC National Defence Academy (NDA) Recruitment 2025 आवेदन कैसे करे  

UPSC राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) पदों का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। 
  • वहां पर नोटिफिकेशन दिया है उसे अच्छी तरह  पढ़ें। इसके बाद फॉर्म को भरें। 
  • मांगी गई जानकारी और दस्तावेज को फोटो, सिग्नेचर सहित सबमिट करना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और अपने फार्म को सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।

Important Link

Apply Online Click Here 
Official NotificationClick Here 
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here 
Join Telegram Group Click Here 

Leave a Comment