HKRN AYUSHMAN CARD REGISTRATION : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पोर्टल

HKRN AYUSHMAN CARD REGISTRATION : हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पोर्टल को ओपन कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने HKRN कर्मचारियों के तोहफा दिया है। जिसके लिए कर्मचारियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जो की आयुष्मान कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर किया जाएगा। इसके अलावा आपको इस लेख के अंदर भी HKRN Ayushman Card Apply का लिंक दिया जाएगा।

Jamabandi Haryana Overview

Scheme DepartmentGovernment of Haryana
Yojana Scheme NameAyushman Bharat Scheme
पात्र कौन होगाAll HKRN Employee
योजना उद्देश्यअनुबंध पर लगे कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ देना है जिसके अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
पंजीकरण प्रक्रियाOnline
AssistanceGive 5 Lakh Medical Assistant

HKRN AYUSHMAN CARD REGISTRATION

अगर आप भी HKRN Ayushman Card योजना में आवेदन करके अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर ₹500000 का लाभ लेना चाहते हैं। तो आपको इसकी पात्रता व इसके आवेदन की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी का ज्ञान होना अति आवश्यक है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि लेख को अंत तक पढ़े। क्योंकि इस लेख में आपको HKRN Ayushman Card Apply का पूरा प्रोसेस बताया गया है।

Read More : Meri Fasal Mera Byora Registration 2025 – मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण

HKRN AYUSHMAN CARD REGISTRATION पंजीकरण सूची

  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र।
  • मोबाइल नंबर Link with Aadhar Card.
  • आवेदक हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कर्मचारी होना चाहिए।

HKRN AYUSHMAN CARD REGISTRATION ऑनलाइन

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।इसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ।
  • फिर आपने पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है और लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपने स्कीम सेलेक्ट करके अपने राज्य को सेलेक्ट करके सब स्कीम में चिरायु आयुष्मान स्कीम को सेलेक्ट कर लेना है।
  • आगे आपको आधार कार्ड फैमिली आईडी या फिर पीएमजी आईडी में कोई एक को सेलेक्ट करना हैं ।
  • सेलेक्ट करके अपनी आईडी डालकर सर्च कर लेना है।
  • अब जो भी व्यक्ति कार्यरत है उसको सेलेक्ट करके ई केवाईसी पर क्लिक कर देना है।
  • अगले चरण में अपने अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से अपनी केवाईसी को पूरा कर लेना है।
  • अंतिम चरण में अपने केवाईसी के बाद अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लेना है।

HKRN AYUSHMAN CARD REGISTRATION ऑनलाइन Link

ONLINE APPLY LINKClick Here
Scheme Guideline Details // NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow On Hssc Adda
Join Our WHATSAPP GroupClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here

Leave a Comment