Indian Army Agniveer Recruitment 2025 : इंडियन आर्मी में निकली अगनिवीर के पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 : इंडियन आर्मी में निकली अगनिवीर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है। और वही से आनलाइन आवेदन करने का विकल्प भी दिया गया है। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी यहां दी गई जानकारी और आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें। इसके बाद आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी का अवसर प्राप्त करना चाहते हैं। वह इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई हैं।

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Overview 

Recruitment Organization Name Join Indian Army
Name of the PostAgniveer
Registration Closing Date10 April 2025
Total Post 25000+ Post
Mode of Application Online 
Job LocationiNDIA
Official Websitejoin indian army. nic. in
Join Telegram GroupClick Here 

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Important Date

  • इंडियन आर्मी में निकली अगनिवीर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आनलाइन करना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
  • आप अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना इस भर्ती में अपना आवेदन अपने नजदीकी ई सेवा केंद्र से भरवा सकते है।
EventDate
Notification Release Date12 March 2025
Start Date to Apply12 March 2025
Last Date to Apply10 April 2025
Exam DateNotify Later

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Age Limit 

  • इंडियन आर्मी में निकली अगनिवीर के पदों में आयु की गणना नोटिफिकेशन को आधार मानकर की जाएगी।
  • आयु सीमा की सही जानकारी के लिए उम्मीदवारों को उचित दस्तावेज जैसे की बोर्ड का मार्कशीट या फिर जन्म प्रमाण पत्र जरूरी अटैच करने चाहिए। जिससे उनकी आयु सीमा का पता चले।
  • आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में अलग से छूट दी जायेगी।
AgeLimit 
Minimum Age 17.5 Years.
Maximus Age21 Years.

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Application Fee

  • आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं और अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। जिसके लिए अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मास्टर कार्ड और UPI इत्यादि से पेमट कर सकते है।
Categories Application Fees 
Gen/OBC/EWSRs. 250/-
SC/ST/PHRs. 250/-
Payment Mode Online Mode 

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Eligibility & Qualification

  • इंडियन आर्मी में निकली अगनिवीर के पदों के तरफ से निकले गए सभी पदों का पूरा विवरण हमने नीचे दिया हुआ है। ताकि इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को पदों का पता लग सके कि किन-किन पदों पर कितनी-कितनी भर्तीयां निकली है।
Post NAME QUALIFICATION TOTAL POST 
AgniveerRead Notifications25000+
Post NameQualification
Agniveer GD10th Pass with 45% Marks
Agniveer Technical12th Pass (Science) with PCM
Agniveer Clerk / Store Keeper12th Pass (Any Stream) with 60%
Agniveer Tradesman (10th)10th Pass
Agniveer Tradesman (8th)8th Pass
Soldier Technical12th Pass (Science) with PCM
Sepoy PharmaD.Pharm / B.Pharm
JCO Religious TeacherGraduate + Religious Degree

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Selection Process

  • Online Written Exam (CBT)
  • Physical Efficiency Test and Physical Measurement Test (PET and PMT)
  • Typing Test/ Trade Test (if required for a post)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Important Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10th/12th कक्षा का प्रमाण पत्र 
  • पद से संबधित ट्रेड में सर्टिफिकेट 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र इत्यादि

Army Agniveer 2025 PET and PMT Details

Post NameHeight (cm)Chest (cm)Running
Agniveer GD17077-821.6 km in 5 min 30 sec
Agniveer Technical17077-821.6 km in 5 min 30 sec
Agniveer Clerk / Store Keeper16277-821.6 km in 5 min 30 sec
Agniveer Tradesman (10th & 8th)17076-811.6 km in 5 min 30 sec
Soldier Technical17077-821.6 km in 5 min 30 sec
Sepoy Pharma17077-821.6 km in 5 min 30 sec
JCO Religious Teacher16077-821.6 km in 8 min

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Online Form

इंडियन आर्मी में निकली अगनिवीर के पदों का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होग
  • उसके बाद नोटिफिकेशन पर क्लिक करे। और उसे अच्छी तरह पढ़ें। और संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप चेक करें।
  • ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। अब आपसे लॉगिन मांगा जाएगा जिसके लिए id और password मांगे गए होंगे। अगर आप नए है तो आपको पहले अपने आपको रजिस्टर करें और लॉगिन id password प्राप्त कर ले। और फॉर्म अप्लाई करें। 
  • फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी और दस्तावेज जैसे फोटो, सिग्नेचर से संबंधित जानकारी अपलोड करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और अपने फार्म को सबमिट करें।
  • फॉर्म को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपको सबमिट करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।

Important Link

Apply OnlineRegistration  ||  Login
Official NotificationClick Here
Official WebsiteIndian Army
Sarkari JobHssc Adda
Follow On Hssc Adda
Join Our WHATSAPP GroupClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here

Leave a Comment