AIIMS Senior Resident Recruitment 2025 : AIIMS मे निकली सीनियर रेसिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है। और वही से आनलाइन आवेदन करने का विकल्प भी दिया गया है। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी यहां दी गई जानकारी और आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें। इसके बाद आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी का अवसर प्राप्त करना चाहते हैं। वह इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई हैं।
AIIMS Senior Resident Recruitment 2025 Important Date
AIIMS मे निकली सीनियर रेसिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आनलाइन करना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
आप अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना इस भर्ती में अपना आवेदन अपने नजदीकी ई सेवा केंद्र से भरवा सकते है।
Event
Date
Notification Release Date
22 February 2025
Start Date to Apply
22 February 2025
Last Date to Apply
17 March 2025
Admit Card Release
Update Soon
Exam Date
Update Soon
AIIMS Senior Resident Recruitment 2025 Age Limit
AIIMS मे निकली सीनियर रेसिडेंट के पदों में आयु की गणना नोटिफिकेशन को आधार मानकर की जाएगी।
आयु सीमा की सही जानकारी के लिए उम्मीदवारों को उचित दस्तावेज जैसे की बोर्ड का मार्कशीट या फिर जन्म प्रमाण पत्र जरूरी अटैच करने चाहिए। जिससे उनकी आयु सीमा का पता चले।
आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में अलग से छूट दी जायेगी।
आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं और अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। जिसके लिए अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मास्टर कार्ड और UPI इत्यादि से पेमट कर सकते है।
AIIMS मे निकली सीनियर रेसिडेंट के तरफ से निकले गए सभी पदों का पूरा विवरण हमने नीचे दिया हुआ है। ताकि इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को पदों का पता लग सके कि किन-किन पदों पर कितनी-कितनी भर्तीयां निकली है।
Post NAME
QUALIFICATION
TOTAL POST
Senior Resident
i) For broad specialty post-graduate degree i.e. MD/MS/DNB in the concerned specialty or its equivalent. ii) For super specialty, the required qualification will be MD/MS/DNB in the concerned broad specialty or DM/M.Ch/DNB in the concerned super specialty. iii) For the Pathology Department: The required qualification will be MD Pathology/MD Lab Medicine.
160
AIIMS Senior Resident Recruitment 2025 Selection Process
Written Exam
Document Verification
Medical Examination
AIIMS Senior Resident Recruitment 2025 Important Documents
AIIMS Senior Resident Recruitment 2025 Online Form
AIIMS मे निकली सीनियर रेसिडेंट के पदों का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहलेअधिकारिक वेबसाइट पर जाना होग
उसके बाद नोटिफिकेशन पर क्लिक करे। और उसे अच्छी तरह पढ़ें। और संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप चेक करें।
ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। अब आपसे लॉगिन मांगा जाएगा जिसके लिए id और password मांगे गए होंगे। अगर आप नए है तो आपको पहले अपने आपको रजिस्टर करें और लॉगिन id password प्राप्त कर ले। और फॉर्म अप्लाई करें।
फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी और दस्तावेज जैसे फोटो, सिग्नेचर से संबंधित जानकारी अपलोड करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और अपने फार्म को सबमिट करें।
फॉर्म को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपको सबमिट करना होगा।
एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।