Fatehabad PWD Apprentice 2024: पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट फतेहाबाद मे निकली Apprentice, नोटिफिकेशन हुआ जारी

 

Fatehabad PWD Apprentice 2024 पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट फतेहाबाद अगर आप ने ITI कर रखी है और Apprentice करना चाहते हो।तो आप इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो गया है इसमें पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं फार्म का ऑनलाइन आवेदन 04 दिसम्बर 2024 से शुरू कर दिया गया है इसके लिए अंतिम तिथि का निर्धारण 12 दिसंबर 2024 रखी गई है इससे पहले इस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई करना होगा आपके लिए अच्छा मौका है Apprentice पाने का, आप इसके लिए जरूर फॉर्म अप्लाई करें। 

Fatehabad PWD Apprentice 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

 अगर आप पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट फतेहाबाद मे  Apprentice करना चाहते हो तो महत्वपूर्ण तिथि के बारे में पता होना चाहिए जैसे कि हमने पहले भी बताया था कि Apprentice के फार्म शुरू हो चुके है। फार्म का ऑनलाइन आवेदन 04 दिसम्बर  2024 से शुरू हो चुका है व अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2024 रखी गई है आपको अंतिम तिथि से पहले इसके लिए फॉर्म अप्लाई करना होगा बाद में फॉर्म मान्य नहीं किया जाएगा।

Fatehabad PWD Apprentice 2024 के लिए आयु सीमा

पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट फतेहाबाद मे Apprentice के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है अगर आप इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं तो आपको इस भर्ती की आयु सीमा के बारे में पता होना चाहिए इस भर्ती में न्यूनतम आयु 14 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु फार्म की लास्ट डेट रखी गई है

Fatehabad PWD Apprentice 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

अगर आप इसके लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हो तो आपको 10वीं पास और आईटीआई होना जरूरी है आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से होना जरूरी है तभी आप फॉर्म अप्लाई कर सकते है। 

Total Post & Qualification
Post NameTotal PostQualification
ITI Trade Apprentice1910th Class PassedITI in Related Trade
Trade Wise Vacancies
Trade NameTotalTrade NameTotal
Copa04Painter 04
Carpenter06Stenographer 02
Plumber 04Draughtsman 03

Fatehabad PWD Apprentice 2024 के लिए आवेदन शुल्क 

  • जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस:- ₹0 रुपए 
  • एससी एसटी पीडब्ल्यूडी:- ₹0 रुपए 

Fatehabad PWD Apprentice 2024 के लिए चयन प्रक्रिया 

  • इंटरव्यू 
  • दस्तावेज जांच

Fatehabad PWD Apprentice 2024 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें

  • सबसे पहले आपको Apprentice Online पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको www.apprenticeshipindia.gov.in/ के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नोटिफिकेशन के अंदर दी गई जानकारी को पूरा वह अच्छे ढंग से पढ़ना है। 
  • इसके बाद आपको आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी देनी होगी और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा 

Important Link

Documents Verification Location Public Works Department, Fatehabad (HR)
Fill Online FormClick Here
Full NotificationClick Here

Leave a Comment