Indian Navy IT officer Recruitment 2025 इंडियन नेवी में IT ऑफीसर के पदों पर चयन कराने का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है। इस फार्म का आवेदन आनलाइन किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई हैं
RSMSSB में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 8256 पदों पर बंपर भर्ती, करे जल्दी आवेदन
Indian Navy IT Officer Recruitment 2025 Overview Recruitment Organization Indian Navy Name of the Post IT Officer Advertisement 13 December 2024 Total Post 15 Mode of Application Online
Indian Navy IT Officer Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथियां इंडियन नेवी में IT ऑफीसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आनलाइन करना होगा। नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन 29 December 2024 से शुरू है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 January 2025 है। Indian Navy IT Officer Recruitment 2025 आयु सीमाइंडियन नेवी में IT ऑफीसर के पदों में आयु की गणना आवेदन को आधार मानकर की जाएगी। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष की गई है। आवेदन के लिए अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान दिया जाएगा।Indian Navy IT Officer Recruitment 2025 आवेदन शुल्कCategories Application Fees General/OBC Rs. 0/- SC/ST/PH Rs. 0/- Payment Mode Not Applicable
Indian Navy IT Officer Recruitment 2025 चयन प्रक्रियाShort Listing Interview Medical Test Indian Navy IT Officer Recruitment 2025 योग्यताPOST NAME QUALIFICATION TOTAL POST Information Technology M.Sc / B.Tech / M.Tech in Related Field 15
Indian Navy IT Officer Recruitment 2025 आवेदन कैसे करे इंडियन नेवी में IT ऑफीसर के पदों का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:-
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। वहां पर नोटिफिकेशन दिया है उसे अच्छी तरह पढ़ें। इसके बाद फॉर्म को भरें। मांगी गई जानकारी और दस्तावेज को फोटो, सिग्नेचर सहित सबमिट करना है। इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और अपने फार्म को सबमिट करें। भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें। Important Link