Rey Mysterio : दिग्गज रेसलर रे मिस्टेरियो ने दुनिया का कहा अलविदा

WWE सुपरस्टार रे मिस्टेरियो का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। रे मिस्टेरियो के निधन से जगत में शोक का माहौल है। रे मिस्टेरियो सीनियर ने वर्ल्ड रैसलिंग एसोसिएशन और वर्ल्ड वाइड समेत कई  संगठनों के साथ टाइटल में अपने नाम किए हैं।

                 रे मिस्टेरियो सीनियर कद में भले ही छोटे थे लेकिन वह बहुत तेज दरार फाइटर थे। यह बड़े-बड़े दिग्जो को टक्कर देते नजर आते थे। उनके लड़ने की तकनीक बेहद शानदार थी। रे मिस्टेरियो को हराना आसान नहीं था।

                                   रे मिस्टेरियो सीनियर WWE के जाने-माने खिलाड़ी थे। रे मिस्टेरियो सीनियर 20 दिसंबर को 66 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। रे मिस्टेरियो का वास्तविक नाम मिगुएल एजेल लोपेज डायस था।

                         रे मिस्टेरियो सीनियर ने अंतर्राष्ट्रीय सत्र पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। साल 1990 में वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के स्टार कद जैसे कार्यक्रम में शामिल थे। अपनी फ्लाइंग और कुश्ती में योगदान के लिए जाने जाने वाले रे मिस्टीरियो दुनिया भर में एथलीट को प्रेरित किया करते थे। 20 दिसंबर को दुनिया से जाते-जाते WWE मैं अपने छाप छोड़ गए।

Leave a Comment