Saif Ali Khan Attacked : सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में घुसे अज्ञात शख्स ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया और उनकी नौकरानी से बहस करने लगा. जब सैफ अली खान ने बीच-बचाव किया तो उसने हमला कर दिया
उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। खबरों की मानें तो सैफ का ऑपरेशन हो गया है। कॉस्मैटिक सर्जरी भी हो रही है। ऑपरेशन में सैफ के घाव से तीन इंच की नुकीली चीज भी निकाली गई है। खबरों की मानें तो स्क्वायड डॉग को सैफ अली खान के अपॉर्टमेंट में जांच के लिए लाया गया है।
Saif Ali Khan Attacked
लीलावती ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान की सर्जरी अभी चल रही है. इस हमले में सैफ अली उसकी चोटें आई हैं. उनके गर्दन के पीछे 10 सेंटीमीटर और बाएं हाथ पर कट के निशान है. उनकी पीठ में कोई वस्तु घुसी हुई है, जो गंभीर है.
सैफ की टीम से जुड़े लोगों ने बताया कि कुछ लोगों को डर है कि कहीं कोई नुकीली चीज उनकी रीढ़ की हड्डी में न लग गई हो. उन्हें कल रात 2:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Saif Ali Khan Attacked
एएनआई के मुताबिक, यह झगड़ा अज्ञात शख्स और सैफ अली खान की मेड के बीच हो रहा था। चोरी के इरादे से घुसे इस शख्स से जब सैफ अली खान का सामना हुआ तो उसने उन्हें लहूलुहान कर दिया। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि जिस समय सैफ अली खान और हमलावर की भिड़ंत हुई, उस समय चोर जहांगीर के कमरे में मौजूद था। रात दो बजे करीब सैफ को जहांगीर के कमरे से आवाजें आईं, तो वह उसे देखने गए। वहां एक व्यक्ति जहांगीर की हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा से झगड़ रहा था।ललकारने पर उसने सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में सैफ अली खान और उनकी हाउसकीपर लीमा दोनों ही घायल हुए हैं
Saif Ali Khan Attacked
वे फिलहाल अस्पताल में हैं और सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है. हम आपको हर स्थिति से अवगत कराते रहेंगे